मंत्री श्री तोमर ने कहा कि समर्थन मूल्य पर उपार्जित खाद्यान्न के भण्डारण स्थल से ही राशन वितरण की व्यवस्था करने पर कार्य किया जा रहा है उन्होंने बताया कि विकासखण्ड स्तर पर 139 चिन्हित स्थानों एवं 76 उपार्जन केन्द्रों पर 500-500 मे.टन क्षमता के गोदाम एवं उचित मूल्य दुकानों के भवन का निर्माण प्रस्तावित है। इन गोदामों-सह-उचित मूल्य दुकान-भवनों पर खाद्यान्न के भण्डारण/वितरण के साथ किसानों एवं हितग्राहियों के लिये कव्हर्ड शेड, स्वच्छ जल, सुलभ कॉम्पलेक्स आदि मूलभूत सुविधाएँ विकसित की जाएंगी। इन व्यवस्थाओं पर नाबार्ड के माध्यम से 77.40 करोड़ व्यय किया जाएगा।
गोदाम-सह-उचित मूल्य दुकान के भवन निर्माण