पाकिस्तान के मशहूर ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक के मुताबिक, अगर उन्हें भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सामना करना पड़ता तो बिल्कुल दिक्कत नहीं होती। उन्होंने कहा “मैंने मैक्ग्राथ, वसीम अकरम और शोएब अख्तर जैसे महान गेंदबाजों का सामना किया है। इसलिए उन्हें खेलने में दिक्कत नहीं होती। वो तो बेबी बॉलर (बुमराह) हैं। लेकिन उनकी गेंदों की सीम पोजिशन गजब की और वो सीधे विकेट पर गिरती है।”
पाकिस्तान का यह गेंदबाज लंबे वक्त से टीम से बाहर चल रहा है। हालांकि, उन्होंने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा नहीं कहा है।